The Technical Server

Be technical and change the world

Saturday, September 17, 2022

Academic Session 2022-23 Official Sample Paper || बोर्ड परीक्षार्थी 2021-22 के छात्र अब प्राप्त कर सकते है मार्कशीट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन देलही

वर्ष 2021-22 का कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार ख़त्म हो गया है अब वो अपने अंकपत्र (मार्कशीट) को अपने विद्यालय से प्राप्त कर सकते है |

गाजीपुर में स्थित सभी विद्यालय जो सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन देलही से मान्यता प्राप्त है उनके पास पोस्ट के द्वारा उनके विद्यालय पर पंजीकृत विद्यार्थियों का अंकपत्र (मार्कशीट) विद्यालय को सुपुर्द कर दी गयी है |

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जारी ऑनलाइन मार्कशीट से विद्यार्थियों ने अगली कक्षा में प्रवेश ले लिया है  परन्तु वो अपने मार्कशीट (अंकपत्र) प्राप्त करने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे वो विद्यार्थी अब अपना अंकपत्र अपने विद्यालय से प्राप्त कर सकते है |



साथ इस वर्ष के सैंपल पेपर को भी सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन देलही द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट https://cbseacademic.nic.in/ से सैंपल क्वेश्चन पेपर वाले तब से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी अब सैंपल पेपर प्राप्त कर सकते है |


विद्यार्थी इस शैक्षणिक 2022-23 के सैंपल पेपर के साथ मार्किंग स्कीम को भी देख सकते है, मार्किंग स्कीम देखने के लिए आपको सैंपल पेपर वाले टैब पर क्लिक करना है फिर आपको सैंपल पेपर के साथ ही मार्किंग स्कीम का टैब भी देखने को मिल सकता है |


 कक्षा 9 से 10 के सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम देखने के लिए यहाँ टैब करें |

Click here to download Sample paper of Class 9 to 10

कक्षा 9 से 10 के सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम देखने के लिए यहाँ टैब करें |

Click here to download Sample paper of Class 11 to 12


कुछ हटके खबरे 


अगर आप भी अपने द्वारा लिखे गए आर्टिकल को इस ब्लॉग पर पब्लिश कराना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मेरे WhatsApp, Twitter, Telegram और E-mail के माध्यम से आर्टिकल/लेख भेज सकते है |


No comments:

Post a Comment