The Technical Server

Be technical and change the world

Wednesday, August 3, 2022

QR Code को माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस में इंस्टाल करें फ्री में

 QR Code क्या हैं – What is QR Code in Hindi?

QR Code एक मशीन-पठनीय ऑप्टिकल बारकोड होता हैं. जिसमें किसी विशेष आईटम से संबंधित जानकारी जुडी हुई रहती हैं. यह जानकारी “Hypertext” के रूप में हो सकती हैं. जिसे बारकोड रीडर द्वारा पढा जाता हैं.

QR Code का पूरा नाम (QR Code Full Form in Hindi) Quick Response Code होता हैं. और यह मानक UPC बारकोड से तेज पठनीय तथा ज्यादा मेमोरी क्षमता का होता हैं. इसी कारण यह अन्य बारकोड से अधिक लोकप्रिय और दुनियाभर में इस्तेमाल होता हैं.



इस बारकोड रीडर में किसी Locator (URLs), Identifier (Person) ओर Tracker (एक प्रकार का कोड) का डाटा छिपा रहता हैं. जो किसी वेबसाईट या फिर मोबाईल एपलिकेशन को खोलता हैं.

QR Code में जानकारी को Encode (कूट करना) करने के लिए मानक कूट तत्वों का ही उपयोग किया जाता हैं. इन मानक तत्वों में Numbers (1,2,3…), Alphanumeric (a,b,c,4,6, #, $…), Byte/Binary तथा Kanji (चीनी लेखन के वर्ण जिन्हे जापान में इस्तेमाल किया जाता हैं) शामिल होते हैं.

अब हम अपने माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस में QR का इस्तेमाल करने के लिए जरुरी प्रोसेस को जान लेते है 

सबसे पहले हमे QR कोड का छोटा सा सॉफ्टवेर डाउनलोड करना है उसी के साथ उसके स्टेप्स की भी फाइल डाउनलोड करनी है , डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करें 

SERVER 1


SERVER 2




फाइल डाउनलोड करने के बाद फाइल को इन दो फोल्डर में पेस्ट कारण है 
  1. C:\Windows\System32 
  2. C:\Windows\SysWOW64
इन दोनों फोल्डर में सॉफ्टवेर में पेस्ट करने के बाद आपको अपने कंप्यूटर में कमांड प्रोमट को रन एज एडमिनिस्ट्रेटर से ओपन करना है और उसमे निचे दिए गये कमांड को रन करना है 

regsvr32.exe QRCodeAX.ocx

इस कमांड को सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद आपको अपने माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस में QR कोड को इनबले करने के लिए आपको डिजाईन मोड में आपको ActiveX Controls का तब मिल जायेगा और उसमे आपको QR कोड को सर्च कर के उसे अपने रिपोर्ट में इस्तेमाल करना है |
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये विडियो लिंक पर क्लिक कर लें |

 

कुछ हटके खबरे 

अगर आप भी अपने द्वारा लिखे गए आर्टिकल को इस ब्लॉग पर पब्लिश कराना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मेरे WhatsApp, Twitter, Telegram और E-mail के माध्यम से आर्टिकल/लेख भेज सकते है, आर्टिकल/लेख पब्लिश करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा |


No comments:

Post a Comment