The Technical Server

Be technical and change the world

Thursday, June 2, 2022

इस तरह के WhatsApp लिंक पर ना करे क्लिक, जारी हुई अलर्ट सूचना || अधिक जानकारी के लिए अभी क्लीक करें |

क्या है सच  

हाल ही में बीते आईपीएल मैच में गुजरात टाइटनस की जीत की ख़ुशी में टाटा सभी भारतीय को 599 का रिचार्ज 3 महीने के वैधता के साथ फ्री में रिचार्ज देने का झांसा देकर ठगी करने वालों के खिलाफ साइबर सेल ने अलर्ट जारी किया है |



कुछ असामाजिक तत्वों ने मेसेज के साथ एक लिंक वायरल किया है | मेसेज में कहा गया है कि आईपीएल मैच में गुजरात टाइटनस की जीत की ख़ुशी में टाटा फ्री रिचार्ज दे रहा है | 

सामान्य जीवन जीने वाले लोग फ्री के आस में उस लिंक पर क्लीक कर दे रहे है और फिर क्लिक करने के बाद लगभग 20 लोगो को मेसेज शेयर करने या 5 WhatsApp ग्रुप में शेयर करने का निर्देश दिखाई पड़ता है और लोग उसे अपने पहचान के लोगो के साथ उस मेसेज को साझा कर दे रहे है | 



ऐसे में लिंक के द्वारा आपके फ़ोन को एक्सेस करने में साइबर क्रिमिनल सक्षम हो जाते है और आपके फ़ोन में सुरक्षित पासवर्ड को भी एक्सेस कर आपके खाते से पैसे उड़ा सकते है और साथ ही आपके फ़ोन के सारे इन्फोर्मेशन को एक्सेस कर उन्हें देख भी सकते है |


यदि आप ये सोच रहे है कि आपके बैंक के खाते में ओटीपी सिक्यूरिटी लगी है तो कोई भी फ्रोड आपके खाते के साथ नहीं हो सकता है तो आपको बता दे की आपके द्वारा क्लिक किये गये लिंक से ही वायरस आपके फ़ोन की सारी जानकारी साइबर अपराधी तक पलक झपकते पहुंचा देता है | 


बचने का आसान तरीका 

आज इस तकनीकी दौर में विकास के साथ साथ साइबर अपराध भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है यदि आप अपने खाते और प्राइवेसी को सुरक्षित रखना चाहते है तो पहले आप सुनिश्चित कर ले की ये वेबसाइट सही है और यदि आपको लिंक पर किसी भी प्रकार का लालच दिया जा रहा है तो आप इस तरह के वेब लिंक से सतर्क रहे |


कुछ हटके खबरे 

अगर आप भी अपने द्वारा लिखे गए आर्टिकल को इस ब्लॉग पर पब्लिश कराना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मेरे WhatsApp, Twitter, Telegram और E-mail के माध्यम से आर्टिकल/लेख भेज सकते है, आर्टिकल/लेख पब्लिश करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा |

No comments:

Post a Comment