The Technical Server

Be technical and change the world

Tuesday, May 31, 2022

adobe acrobat reader download offline installer latest version || फ्री में ऑफलाइन एडोब एक्रोबेट रीडर सेटअप डाउनलोड करें एक क्लिक में ||

What is Adobe Acrobat Reader DC?

Adobe Acrobat Reader DC सॉफ़्टवेयर PDF देखने, प्रिंट करने, हस्ताक्षर करने, साझा करने और व्याख्या करने के लिए मुफ़्त, विश्वसनीय वैश्विक मानक है। 

यह एकमात्र PDF व्यूअर है जो फ़ॉर्म और मल्टीमीडिया सहित सभी प्रकार की PDF सामग्री को खोल और इंटरैक्ट कर सकता है। 

और अब, यह Adobe Document Cloud सेवाओं से जुड़ा है - ताकि आप PDF के साथ किसी भी डिवाइस पर, कहीं से भी काम कर सकें। 

Is Acrobat Reader DC free?

हाँ। एक्रोबैट रीडर डीसी एक स्वतंत्र, स्टैंड-अलोन एप्लिकेशन है जिसका उपयोग आप पीडीएफ फाइलों को खोलने, देखने, हस्ताक्षर करने, प्रिंट करने, व्याख्या करने, खोजने और साझा करने के लिए कर सकते हैं। 

पर Acrobat Pro DC और Acrobat Standard DC सशुल्क के साथ आता है जो इसमें आपको क्लाउड सर्विस दी जाती है और भी सारी सुविधाएँ दी जाती है और इसका प्रेमिएम सर्विस शुल्क के साथ आता है |

अगर आप Acrobat Reader DC इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इस बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है |



Acrobat Reader DC को अगर हमे अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करना होता है तो हमें अपने लैपटॉप पर इन्टरनेट कनेक्शन देना पड़ता है पर अगर आप Acrobat Reader DC ऑफलाइन सेटअप डाउनलोड करते है तो आप बिनी किसी इन्टरनेट के आप किसी भी कंप्यूटर में इंस्टाल कर सकते है |


निचे दिए गए इमेज में आप देख हर एक स्टेप को देख सकते है |


1. ऊपर दिए गए इमेज पर क्लिक करें -
2. अब निचे दिए गए इमेज जैसे वेबपेज पर ओपन हो जायेगा -


अब अपने कंप्यूटर पर चल रहे ऑपरेटिंग सिस्टम को सेलेक्ट करे -
फिर निचे वाले टैब में अपने लैंग्वेज (भाषा) को सेलेक्ट करें, मैं यह सुझाव दूंगा कि आप All Language का आप्शन चुने -
फिर अपने कंप्यूटर के ऑपरेशन सिस्टम का बिट सेलेक्ट करें - सेलेक्ट करने के बाद आपके दाहिने साइड स्क्रीन पर डाउनलोड एक्रोबेट रीडर का बटन दिख जायेगा फिर एक क्लिक में आप अपना ऑफलाइन अडोब एक्रोबेट रीडर डीसी डाउनलोड कर सकते है | 


कुछ हटके खबरे 

अगर आप भी अपने द्वारा लिखे गए आर्टिकल को इस ब्लॉग पर पब्लिश कराना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मेरे WhatsApp, Twitter, Telegram और E-mail के माध्यम से आर्टिकल/लेख भेज सकते है, आर्टिकल/लेख पब्लिश करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा |


No comments:

Post a Comment