The Technical Server

Be technical and change the world

Friday, May 20, 2022

किसी के कहने पर न करे ये एप्लीकेशन को इंस्टाल || हो सकता है बैंक बैलेंस खाली || अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें -

सावधान 

आज के इस बढती हुई तकनीकी दुनिया में जहाँ हम आसमान की उचाईयों को छू रहे है वही एक तरफ साइबर क्राइम का भी स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है | साइबर क्राइम करने वाले अपराधी आपके फ़ोन को एक्सेस कर के आपके खाते को खाली कर सकते है, पहले एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने या फिर नया कार्ड इशू करने के नाम पर खाते को खाली कर देते थे पर अब ऐसा नहीं है नए नए एप्लीकेशन के मदद से आपके फ़ोन को  एक्सेस कर के आपके फोनपे, गूगल पे, पेटीएम, यु.पी.आई. से आपके खाते को खाली कर दे रहे है |

आज कल आपके WhatsApp पर करोड़ रूपये का विजेता घोषित कर आपको WhatsApp नंबर पर कॉल करने के लिए कहा जाता है और आपको पैसे पाने के लिए पहले कुछ सिक्यूरिटी फीस के नाम पर हजारो का चुना लगा दिया जाता है |

अगर आपको ऐसा मैसेज आये तो आप तुरंत उस नंबर को ब्लॉक कर दे भूलकर भी उन नंबर पर कॉल ना करें अन्यथा आप अगर लालच में पड़ जाते है तो आपको भुगतना पड़ सकता है |

अगर आपको इससे बचना है तो किसी भी व्यक्ति के कहने पर ऐसे एप्लीकेशन को आप कभी भी इंस्टाल ना करें |

ये है रिमोट एक्सेस के कुछ एप्लीकेशन 

ऐसे एप्लीकेशन को अपने उपयोग हेतु आप इंस्टाल कर सकते है पर यही आपको फ़ोन पर कोई व्यक्ति कहे कि आपका अकाउंट का के वाई सी करना है / डेबिट कार्ड एक्टिव करना है या आपके अकाउंट को अपडेट करना है आप इन एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इंस्टाल कर ले तो ऐसा कभी भी ना करें |

इन सभी से बचने के लिए कुछ ध्यान देने वाली बाते -

  • आप अपने फ़ोन में ब्लाक स्पैम कॉल वाले सेटिंग को ऑन कर ले जिससे आपको कॉल आते ही आपके स्क्रीन पर अलर्ट दिखाई देने लगेगा और आप पहले ही सतर्क हो जायेंगे |
  • अपने फ़ोन पे, गूगल पे, पेटीएम, भीम UPI, का पिन कभी भी किसी के साथ शेयर ना करें |
  • फ़ोन के साथ अपने ऑनलाइन पेमेंट वाले एप्लीकेशन पर लॉक अवश्य लगाये |
  • मैसेंज में आये हुए लिंक पर कभी भी क्लीक ना करें, पहले सुनिश्चित करे की ये ऑफिसियल लिंक है तभी क्लिक करें |

यदि आप इन सभी बातो को ध्यान में रखते है तो आप साइबर क्राइम का शिकार होने से बच सकते है |

साइबर क्राइम करने वाले VPN सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अपने लोकेशन को छुपा लेते है इसलिए उन्हें खोजने में बहुत मुश्किले होती है |

VPN सॉफ्टवेयर एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क को बनाता है और क्राइम करने वाले को उसके वास्तविक जगह से कही दुर दुसरे देश में दिखाता है इसलिए उन्हें पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है | 

खाते से पैसे कट जाने पर क्या करें |

यदि आपके खाते को धोखे से साइबर क्राइम करने वाले ने खाली कर दिया है तो फ़ौरन अपने बैंक पर संपर्क करें और साथ ही आपके मोबाइल पर आये ट्रांजक्सन नंबर को बैंक पर दर्ज करा दें, जिससे आपके खाते से धोखे से चुराए गए पैसे को बैंक ट्रैक करके आपके खाते में पुनः वापस ला सके |

________________________

कुछ हटके खबरे 

अगर आप भी अपने द्वारा लिखे गए आर्टिकल को इस ब्लॉग पर पब्लिश कराना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मेरे WhatsApp, Twitter, Telegram और E-mail के माध्यम से आर्टिकल/लेख भेज सकते है, आर्टिकल/लेख पब्लिश करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा |

No comments:

Post a Comment