The Technical Server

Be technical and change the world

Monday, April 11, 2022

दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12 के छात्रो का विदाई समारोह

आज दिनांक 11 अप्रैल, 2022 सोमवार को दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ रहे शैक्षणिक सत्र 2021-22 के कक्षा 12वीं में के छात्रो का आज विदाई समारोह मनाया जिसमें उपस्थित सभी अध्यापकगण व प्रधानाचार्य महोदय ने छात्रो को आने वाले भविष्य के लिए उन्हें जागरूक किया और मन लगाकर पढाई करने के लिए कहा |

विदाई समारोह का आयोजन शैक्षणिक सत्र - 2022-23 के कक्षा 12 के छात्रों ने किया | विदाई समारोह में छात्रो ने अपने विद्यालय के आखिरी दिन में विद्यालय से दूर जाने का दुःख व्यक्त किया |

और छात्रो ने कहा धन्यवाद आप सब लोगों ने जो हमें इतना सिखाया अगर मुझसे जाने अनजाने में कोई भूल हुई हो तो और मैंने किसी का भी दिल दुखाया हो तो मैं उसके लिए आपसे क्षमा मांगता हूँ। अंत मे सभी छात्रो ने  भगवान से यह  प्रार्थना की सभी छात्र और अध्यापक महोदय जहाँ भी रहे खुशियां सदैव आप सभी के साथ रहे।

विदाई समारोह में विद्यालय के सुबह की असेम्बली शैक्षणिक सत्र 2021-22 के कक्षा 12वीं के छात्रो ने संपन्न किया और इस बीच छात्रों ने स्कूल में बिताएं हुए यादगार पल को सबके सामने रखा और सभी अध्यापक महोदय को संबोधित करते हुए उनके साथ कुछ यादगार पल को फिर से याद कर सभी अध्यापक महोदय का आभार व्यक्त किया |

विदाई समारोह के फोटोग्राफ्स देखने के लिए उपर दिए गए फोटो पर क्लिक करें 

अंत में प्रधानाचार्य महोदय संतोष कुमार राय जी ने छात्रो को अपने पढाई के प्रति इमानदारी और सुझ-बुझ के साथ उनके भविष्य में आने वाले कठिनाईयों से अवगत कराते हुए उनसे लड़ने के लिए जागरुक किया और इन्ही कुछ महत्वपूर्ण बातो के साथ प्रधानाचार्य महोदय ने आज के विदाई समारोह का समापन किया |

कुछ हटके खबरे 

अगर आप भी अपने द्वारा लिखे गए आर्टिकल को इस ब्लॉग पर पब्लिश कराना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मेरे WhatsApp, Twitter, Telegram और E-mail के माध्यम से आर्टिकल/लेख भेज सकते है, आर्टिकल/लेख पब्लिश करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा |


No comments:

Post a Comment