आज दिनांक 11 अप्रैल, 2022 सोमवार को दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ रहे शैक्षणिक सत्र 2021-22 के कक्षा 12वीं में के छात्रो का आज विदाई समारोह मनाया जिसमें उपस्थित सभी अध्यापकगण व प्रधानाचार्य महोदय ने छात्रो को आने वाले भविष्य के लिए उन्हें जागरूक किया और मन लगाकर पढाई करने के लिए कहा |
विदाई समारोह का आयोजन शैक्षणिक सत्र - 2022-23 के कक्षा 12 के छात्रों ने किया | विदाई समारोह में छात्रो ने अपने विद्यालय के आखिरी दिन में विद्यालय से दूर जाने का दुःख व्यक्त किया |
और छात्रो ने कहा धन्यवाद आप सब लोगों ने जो हमें इतना सिखाया अगर मुझसे जाने अनजाने में कोई भूल हुई हो तो और मैंने किसी का भी दिल दुखाया हो तो मैं उसके लिए आपसे क्षमा मांगता हूँ। अंत मे सभी छात्रो ने भगवान से यह प्रार्थना की सभी छात्र और अध्यापक महोदय जहाँ भी रहे खुशियां सदैव आप सभी के साथ रहे।
विदाई समारोह में विद्यालय के सुबह की असेम्बली शैक्षणिक सत्र 2021-22 के कक्षा 12वीं के छात्रो ने संपन्न किया और इस बीच छात्रों ने स्कूल में बिताएं हुए यादगार पल को सबके सामने रखा और सभी अध्यापक महोदय को संबोधित करते हुए उनके साथ कुछ यादगार पल को फिर से याद कर सभी अध्यापक महोदय का आभार व्यक्त किया |
अंत में प्रधानाचार्य महोदय संतोष कुमार राय जी ने छात्रो को अपने पढाई के प्रति इमानदारी और सुझ-बुझ के साथ उनके भविष्य में आने वाले कठिनाईयों से अवगत कराते हुए उनसे लड़ने के लिए जागरुक किया और इन्ही कुछ महत्वपूर्ण बातो के साथ प्रधानाचार्य महोदय ने आज के विदाई समारोह का समापन किया |
कुछ हटके खबरे
- विज्ञापन को कैसे ब्लॉक करें || बिना विज्ञापन के YouTube विडियो कैसे देखे
- कैसे जाने कक्षा 10 व 12 के टर्म-सेकंड 2022 के एग्जाम सेंटर के बारे में
- CBSE SUBJECT CODE OF CLASS 10 WITH SUBJECT NAME
- CBSE SUBJECT CODE OF CLASS 12 WITH SUBJECT NAME
No comments:
Post a Comment