सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन
पिछले शैक्षणिक 2021-22 में कक्षा 10वीं और 12वीं में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी अब अपने बोर्ड फॉर्म को प्राइवेट कैंडिडेट पोर्टल पर 31 सितम्बर 2022 से पहले बिना लेट फाइन के साथ आप अपना फॉर्म सबमिट कार सकते है |
प्राइवेट कैंडिडेट पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए निचे फोटो पर क्लिक करें |
कृपया निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें - अब आपको CONTINUE पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आप निचे दिए गये पेज पर पहुँच जायेंगे |
ऊपर दिए गये पेज पर क्लिक करने के बाद आप कुछ इस प्रकार के पेज पर पहुँच जायेंगे | इस पर पर आने के बाद आपको FAILURES पर क्लिक करना है, इस पर आप एक नए पर पहुँच जायेंगे -
फेलियर (क्लास 10 व 12) पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार के पेज पर पहुच जायेंगे | इस पेज पर आने के बाद आपको अपने पिछले साल के एडमिट कार्ड पर दिए गये विवरण को दिए गये बॉक्स में प्रविष्ट करना (भरना) है -
इस पेज पर अपने एडमिट कार्ड पर दिए गये डिटेल्स को फिल करें और इसके बाद आप को अपना स्थाई पता और जिला सहित राज्य का व्यौरा देना अनिवार्य है, निचे जरुरी व्यौरा की लिस्ट है | और वैकल्पिक विषय का चयन करना चाहते है तो आप चयन कर सकते है |
- रोल नंबर
- कक्षा 12वीं/10वीं का सत्र
- विद्यालय कोड जिससे आप रजिस्टर्ड थे
- सेंटर कोड जहा आपके एग्जामिनेशन का सेंटर बना था
- स्थाई पता - मकान नंबर, ग्राम, पोस्ट, जिला, राज्य पोस्टल कोड (पिन कोड)
- मोबाइल नंबर
- इमेल आईडी
- छात्र का फोटो 50केबी से कम
- छात्र का हस्ताक्षर 50केबी से कम
अगले स्टेप में आप विद्यार्थी का फोटो अपलोड करें, फोटो की साइज़ 40kb से कम होनी चाहिए |
सफलतापूर्वक फोटो अपलोड होने के बाद आपको बोर्ड फीस को ऑनलाइन पेमेंट करना होगा |
पेमेंट के बाद आपको कक्षा 9वीं व 11वीं का रजिस्ट्रेशन स्लिप प्राप्त होगी |
रजिस्ट्रेशन स्लिप सुरक्षित कर रख लें अगले कक्षा में आपको इसी रजिस्ट्रेशन के मदद से आपको कक्षा 10वीं व 12वीं का रजिस्ट्रेशन करना होगा |
No comments:
Post a Comment