The Technical Server

Be technical and change the world

Wednesday, February 8, 2023

फेयरवेल पार्टी में जमकर झूमे छात्र, चेहरे पर खुशी आंखों में दिखा वि‍दाई का दर्द

गाजीपुर. गाजीपुर के जखनियाँ क्षेत्र में स्थित दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखनियां गाजीपुर  में ग्यारहवीं के छात्रों ने बारहवीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया और जमकर मस्ती की। बुधवार को इस स्कूल में बारहवीं क्लास के छात्रों की फेयरवेल पार्टी मनाई गई। 


इस दौरान कक्षा बारहवीं और ग्यारहवीं के छात्रों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और खट्टी -मीठी यादों को शेयर किया। इस पूरे धमाल में बारहवीं के छात्रों के चहरे पर ख़ुशी तो दिखी लेकि‍न स्कूल से वि‍दाई का दर्द वो छुपा नहीं सके।


विदाई समारोह के दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक व अध्यापिका सहित प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार राय व विद्यालय प्रबंधक श्री विपिन कुमार जी  भी मौजूद रहे। दरअसल इस साल बारहवीं का बोर्ड परीक्षा देने के बाद करीब डेढ़ सौ से ज्यादा छात्र इस स्कूल को अलविदा कह देंगे। 

फेयरवेल पार्टी के दौरान रैम्प पर कैटवाक, डांस, स्पीच और अपनी अदाओं के जादू से छात्रों ने सबका खूब मनोरंजन किया।



बारहवीं के छात्रों ने इस दौरान अपने हर सब्जेक्ट के टीचरों को भी याद किया। इस दौरान कई छात्रों ने मंच से अपने उस अनुभव को भी शेयर किया जो पढ़ने के दौरान इस स्कूल से उन्होंने ग्रहण किया था। रैम्प पर कैटवॉक देख सबने खूब हूटिंग की। 

अंत में सभी छात्रों को श्री विपिन कुमार सिंह जी ने जीवन में सफलता के महत्वपूर्ण तथ्यों को छात्रों को समझाया व उन्हें अच्छे से पढाई करने का सुझाव भी दिया |

आगे देखि‍ए कार्यक्रम से जुड़ी तस्‍वीरें...

About this webpage

Be Technical and change the world.

I'm here

Jane

@mr_ariph_ansari

Founder

Hello, I’m Mr. Ariph Ansari . I’m an editor living in Ghazipur India. I am a fan of technology, music, and writing. I’m also interested in photography and education. You can read my blog with a click on homepage.

thetechnicalserver@gmail.com

No comments:

Post a Comment