The Technical Server

Be technical and change the world

Saturday, December 17, 2022

जखनियाँ: दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्‍चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखायी अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा

जखनियां : दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखनियाँ, गाजीपुर, में आज दिनांक 17-122022 दिन शनिवार  को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेश भारद्वाज व मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव व राजू यादव, विद्यालय निदेशक विपिन कुमार सिंह जी ने दीप प्रज्जवलित कर और फीता काटकर किया.

इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा बनाये गये विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों के द्वारा किया गया. इसमें स्वच्छ गांव, बायोगैस, वर्षा के जल संचयन, सौर्य ऊर्जा, जल संरक्षण, पवन चक्की, शौचालय का प्रयोग, ट्रैफिक नियम, ज्वालामुखी, पर्यावरण संरक्षण, कंप्यूटर, स्वच्छ पर्यावरण, स्मार्ट सिटी रोड लाईट, बीज अंकुरण, वायुयान, व सेटेलाइट आदि कई स्टॉल लगाये गये थे |


स्टॉल देखने के बाद मुख्य अतिथि राजेश भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी मनुष्य जगत के प्रगति में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. आज के बच्चे कल के वैज्ञानिक बनेंगे. उमाशंकर यादव ने कहा कि इस  स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन करवाना काबिलेतारीफ है. बच्चों में संपूर्ण विकास के लिए ऐसी गतिविधियां आवश्यक है.

राजेश भारद्वाज ने कहा कि यही बच्चें कल के वैज्ञानिक हैं. विद्यालय के निदेशक विपिन कुमार सिंह जी ने कहा कि हमें बच्चों में रचनात्मक खोज की प्रवृत्ति विकसित करनी है. बच्चों में वैज्ञानिक प्रतिभा विकसित करना उद्देश्य है. छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए एक मंच प्रदान करना है.

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार, उप-प्रधानाध्यापक संतोष राय, प्रेमचंद कुशवाहा, राकेश गोस्वामी , बृजेश यादव, विवेक सिंह, शैलेश सिंह, शैलेश यादव, त्रिभुवन सिंह, राहुल सिंह, रामयश यादव, शिवमणि तिवारी, विपिन दुबे, विपिन पाण्डेय, कमलेश शाहनी, अशोक यादव, संजय सिंह, मुन्ना यादव, अखिलेश यादव, रितेश सिंह, दिनेश यति, संध्या मौर्या, शशि मौर्या, रंजीता सिंह, दिव्या पाण्डेय, व अन्य अध्यापक गण उपस्थित थे.

स्कूल के प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि इस विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सीबीएसई के बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए ‘करके सीखो’ नीति पर किया गया। बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाये। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में कक्षा नौ व दस के छात्र-छात्राओं ने आवर्त सारिणी के गुण, विद्युत चुंबकीय प्रेरण, श्रेणीक्रम व समांतरक्रम में प्रतिरोध, कार्बन के अपरूप, खाद्य श्रृंखला, ऊर्जा संरक्षण, विभिन्न प्रकार के चर्तुभुज मॉडल आदि प्रदर्शित किए और उनके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। स्कूल के इन बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडलों से यह दिखाने का प्रयास किया कि आने वाला कल उनका है और वे अपनी नई वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़कर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

विज्ञान प्रदर्शनी के इन-चार्ज राकेश गोस्वामी व बृजेश यादव रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान रहा।

विज्ञान प्रदर्शनी के फोटोज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

No comments:

Post a Comment