The Technical Server

Be technical and change the world

Friday, February 3, 2023

दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखनियाँ में छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखनियाँ गाजीपुर 

कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किये हुए कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी छात्रों सहित पुरस्कार वितरण समारोह में सबसे अधिक मेडल प्राप्त करने वाली छात्रा जागृति पाण्डेय व विद्यालय के तीन अध्यापक, दो अध्यापिका व उप प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार राय जी मंगलवार को  कक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के साथ शैक्षिक भ्रमण पर सारनाथ वाराणसी के लिए निकले। 


विद्यालय के प्रबंधक श्री विपिन कुमार सिंह जी ने विद्यालय के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। शैक्षिक भ्रमण को लेकर बच्चे काफी खुश और उत्साहित दिखे। शैक्षिक भ्रमण के दौरान बच्चों ने सारनाथ में स्थित चिड़िया घर, अशोक स्तूप, गौतम बुद्ध तपस्थल, म्यूजियम, पार्क आदि का अवलोकन किया। 



छात्रों में इस शैक्षणिक भ्रमण को लेकर उनके बीच काफी उत्साहित रहे, छात्रों ने सारनाथ में उपस्थित सभी पुरातत्वों का अवलोकन करते हुए चिड़ियाघर में रंग बिरंगे मछलियों सहित कई अन्य जानवरों को भी देखा |


शैक्षणिक भ्रमण के फोटोग्राफ देखने के लिए उपर वाली फोटो पर क्लिक करें |


No comments:

Post a Comment