The Technical Server

Be technical and change the world

Farewell Party

 गाजीपुर. गाजीपुर के जखनियाँ क्षेत्र में स्थित दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखनियां गाजीपुर  में ग्यारहवीं के छात्रों ने बारहवीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया और जमकर मस्ती की। बुधवार को इस स्कूल में बारहवीं क्लास के छात्रों की फेयरवेल पार्टी मनाई गई। इस दौरान कक्षा बारहवीं और ग्यारहवीं के छात्रों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और खट्टी -मीठी यादों को शेयर किया। इस पूरे धमाल में बारहवीं के छात्रों के चहरे पर ख़ुशी तो दिखी लेकि‍न स्कूल से वि‍दाई का दर्द वो छुपा नहीं सके।





















































































No comments:

Post a Comment