The Technical Server

Be technical and change the world

Tuesday, August 3, 2021

हाई स्कूल परीक्षा परिणाम - दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखनियां गाजीपुर | 70456

 दिनांक 03-08-2021 को सत्र 2020-2021 के कक्षा दशवीं के सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन न्यू देलही द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमे दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखनियां गाजीपुर के सभी छात्र उत्तीर्ण रहें |

परीक्षा परिणाम पर सभी छात्रों  में एक ख़ुशी का माहौल रहा और दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखनियां गाजीपुर के 18 फ़ीसदी छात्रों ने 80% तक अंक प्राप्त किये | 

विद्यार्थी अपना अनुक्रमांक यहाँ टच करके खोज सकते है, यहाँ टच करते ही आप सीबीएसई के ऑफिसियल वेबसाइट रोल नंबर फाइंडर पर चले जायेंगे |

दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखनियां गाजीपुर के सभी छात्र में से सचिन यादव ने 96.8 के साथ ही विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और वही  आदित्य पाण्डेय और विशेष यादव ने 94.2%93.6% से दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया |



परीक्षा परिणाम को देखते हुए विद्यालय के प्रबंधक महोदय, प्रधानाचार्य और अध्यापकगण ने बच्चों को ढेर सारी शुभकामनायें दी और उनकों भविष्य में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया |

विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री विपिन कुमार सिंह जी ने बच्चों के भविष्य की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भविष्य की मुश्किलों को कैसे सुलझा कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करे इस बार अपने विचार साँझा किये |

 

SN.

STUDENT’S NAME

%

1

SACHIN YADAV

96.8

2

ADITYA PANDEY

94.2

3

VISHESH YADAV

93.6

4

ARYA PANDEY

93

5

SONALI CHAUHAN

91.6

6

SATYAM GUPTA

91.6

7

VIVEK CHAUHAN

90.8

8

NIKITA YADAV

90.6

9

ADITYA MISHRA

90.2

परीक्षा वर्ष  2020-2021 में कक्षा दशवीं का परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए निम्न तथ्यों का पालन किया था - 

सीबीएसई परिणाम के कक्षा 10 अंक मानदंड 20 अंकों और 80 अंकों के रूप में वितरित किए गए है । यह 20 अंक एक आंतरिक मूल्यांकन थे जो स्कूल के शिक्षकों या प्राचार्य द्वारा दिया गया है । वाम 80 प्रतिशत अंक वर्ष के अंत की परीक्षा, पुनरीक्षण परीक्षा और सभी के आधार पर आवंटित किए गए है ।

और इसके साथ ही विद्यालय के पिछले तीन वर्षो के परीक्षा परिणाम के हिस्टोरिकल एवरेज में बेस्ट एवरेज (जिस वर्ष में सभी बच्चों का अंक जोडकर अन्य वर्षो से अधिक हो ) उसी के समान ही बच्चों को अंक देने की अनुमति थी |

जिससे की विद्यालय अपने अनुसार किसी भी बच्चे को अधिक अंक न दे सके |

कक्षा बारहवीं का परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 


No comments:

Post a Comment