The Technical Server

Be technical and change the world

Tuesday, August 3, 2021

कोरोना काल में प्रमोटेड स्टूडेंट नहीं कर सकते है सरकारी नौकरी, नौकरी पाने के लिए करना होगा ये काम |

 

असम सरकार के आदेश के अनुसार कोविड काल के समय बिना परीक्षा में बैठे परीक्षार्थी  अगली कक्षा में प्रमोट होने वाले 10वीं और 12वीं के सभी छात्र - छात्राओं की मार्कशीट सरकारी नौकरियों के लिए मान्य नहीं होगी. असम सरकार ने यह आदेश जारी किया है |

                इस आदेश को जारी करने के उपरांत सभी छात्रों को फिर से कड़ी मेहनत करनी है |


न्यू देलही - कोविड महामारी के कारण इस वर्ष पुरे देश भर में राज्य सरकार ने बोर्ड की सारी परीक्षाओं को रद्द कर दिया था, और सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया कुछ बोर्ड ने पिछले वर्षों के हिस्टोरिकल डेटा से बच्चों को प्रमोट कर दिया तो कुछ अगले वर्ष के पिछले वर्ष के वार्षिक, अर्धवार्षिक, प्रे-बोर्ड के आधार पर बच्च्चों को अंक दिए, जिसके पश्चात् पास हुए सभी छात्रों ने अपने आप को पास मानकर अगली कक्षा के सिलेबस से तैयारीयां सुरु कर दी थी |
                  परन्तु अब कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों की परीक्षा के लिए असम सरकार के द्वारा किये गए इस नए बदलाव ने पास हुए सभी छात्रों को एक परेशानी से घेर दिया है और इस नए आदेश से वर्ष 2020-21 में पास हुए छात्र-छात्राओं को फिर एक बार एग्जाम का दर लगने लगा है | 


नए बदलाव की वजह से कोविड के समय में परीक्षा दिए बिना पास हुए अगली कक्षा में जाने वाले सभी 10वीं व 12वीं के विद्यार्थीयों के सर्टिफिकेट गवर्नमेंट जॉब के लिए वैलिड नहीं होगी , ऐसा आदेश असम सरकार के द्वारा जारी किया गया है, आदेश के मुताबिक सरकारी राज्य सरकार एक द्वारा भविष्य में दी जाने वाली नौकरियों में आवेदन करने के लिए इच्छुक विद्यार्थीयों को एक स्पेशल एग्जाम देना होगा |

          कोरोना हालात में सुधार होते ही इस परीक्षा का आयोजन असम सरकार द्वारा किया जायेगा, खास बात यह है कि इस परीक्षा में शामिल हुए बिना कोई भी छात्र असम सरकार के शिक्षा विभाग या किसी अन्य विभाग के कर्मचारी के पद के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा. इस फैसले से उन छात्रो को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जो अगली कक्षा की तैयारी कर रहे थे अब उन्हें दोनों कक्षाओं की तैयारीयों एक साथ करनी पड़ सकती है |

अभी यह आदेश सिर्फ असम सरकार द्वारा जारी किया गया है अन्य राज्य सरकारों की इस विषय में कोई टिप्पड़ी या आदेश नहीं जारी हुआ है |


3 comments:

  1. Ye to Ac66i baat hai ki abhi UP me nhi jaari hua hai.

    ReplyDelete
  2. Good Information

    ReplyDelete
  3. UP KA KOI NOTIFICATION HAI?

    ReplyDelete