The Technical Server

Be technical and change the world

Wednesday, March 8, 2023

दी सन साइन विद्यालय परिवार के तरफ से होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

आप तथा आपके परिवार के सभी सदस्यों को दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखनियाँ गाजीपुर विद्यालय परिवार के तरफ से प्रेम , सदभाव,उत्साह उमंग ,मिलन का धार्मिक त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

मां की कृपा से आप सभी लोगो के जीवन में विभिन्न रंगों की तरह विभिन्न खुशियां प्राप्त हो तथा खुशहाल और स्वस्थ जीवन व्यतीत करे ।



“रंगों से भरी इस दुनियां में, रंग रंगीला त्यौहार है होली,
गिले शिक्वे भुलाकर खुशियाँ मनाने का त्यौहार है होली,

रंगीन दुनियां का रंगीन पैगाम है होली,
हर तरफ यहीं धूम है मची “बुरा ना मानों होली है होली ”..

आपको  रंगोत्सव होली की  शुभकामनायें

सीबीएसई से सम्बद्धता प्राप्त  "दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखनियाँ गाजीपुर" में सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार जी ने ने बताया कि प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आवेदन सुरु कर्र दिए गए है, शैक्षणिक वर्ष - 2023-24 , 1 मार्च 2023 से प्रारभ हो जायेगा और इसी के साथ सभी कक्षाये भी नियमित रूप से संचालित होंगी |

कक्षा नर्सरी से कक्षा 9वीं तक प्रवेश हेतु निचे दिए गए नंबर पर कॉल के माध्यम से या फिर निचे दिए पते पर जा अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है |

No comments:

Post a Comment