The Technical Server

Be technical and change the world

Friday, March 18, 2022

The Sun Shine Educational Group की तरफ से होली की ढेरों शुभकामनाएं

जखनियां : दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखनियां गाजीपुर के प्रबंधक श्री विपिन कुमार सिंह जी और प्रधानाचार्य महोदय जी के साथ साथ सभी शिक्षक गण की तरफ से सभी क्षेत्र वासियों को इस पावन पर्व होली की ढेरों शुभकामनाएं ।

रंगों की बहार 

पिचकारी की धार 

गुलाल की बौछार 

मुबारक हो आपको होली का त्योहार 

प्रवेश प्रारंभ : सत्र 2022-2023 के शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ होने पर दी सन शाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखनियां गाजीपुर में कक्षा नर्सरी से कक्षा 9वीं और 11वीं के प्रवेश प्रारंभ हो गया है ।

प्रवेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें या जखनियां दक्षिण केबिन के पास दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर संपर्क करें 
+91 9721114946
+91 7398064946
+91 9807074599


होली भाईचारे,आपसी प्रेम और सद्भावना का त्योहार है। होली वाले दिन लोग एक दूसरे को रंगों में सराबोर करते हैं। घरों में गुझिया और पकवान बनते हैं। लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग-गुलाल लगाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं। हर कोई सबसे पहले और अलग अंदाज में शुभकामना संदेश देना चाहता है। ऐसे में आज हम आपके लिए होली की कुछ बेहतरीन शुभकामना संदेश शायरी के रूप में लेकर आए हैं, जिसे आप आज ही अपने प्रियजनों और दोस्तों को भेज कर उनका दिल जीत सकते हैं। इससे आपके रंगों के उत्सव में और भी ज्यादा उमंग और उत्साह भर जाएगा।  

रंगों की बहार 

पिचकारी की धार 

गुलाल की बौछार 

मुबारक हो आपको होली का त्योहार 


रंगों का ये त्योहार, खुशियों की बहार लाए 

मीठी- मीठी गुझिया, जिंदगी में मिठास लाए 

होली का ये रंगीन पर्व, सबके लिए उल्लास लाए 


मु0 आरिफ अंसारी 

No comments:

Post a Comment