आने वाला 18 - 19 मार्च का दिन होली का दिन है।
एक मुसलमान होने के साथ साथ भारतीय नागरिक होने के नाते मैं सभी मुसलमान भाइयों से अपील करता हूं कि अगर गलती या फिर आपसी भाईचारे में होली का रंग आप पर पड़ जाऐ तो नाराजगी जाहिर ना करें और ना ही बुरा मानें बल्कि मुस्कुराकर अपने सामने वाले मोहतरम को होली की मुबारकबाद देकर आगे बढ़ जाइएगा।
अगर जानबूझकर भी आप पर कोई रंग डाल दे तो आप अपनें आक़ा सल्ललाहोअलैहिवसल्लम का तसव्वुर कर लीजिएगा क्योकि आप उस नबी ए पाक के गुलामो में है जिन पर रोज़ कूड़ा डालनें वाली औरत ने जब एक रोज उनपर कूड़ा नही डाली तो आप उसकी खैरियत लेनें घर पहुंच गये ।
उसे बीमार देखकर आपनें उसकी खिदमत की और अपनें हुस्नें इखलाक से अपना असीर बना रंग पड़ जानें से न तो आपका ईमान खराब हो सकता है और न ही आपकी जिन्दगी, और अगर रंग पड़ने के बाद भी आप हंसते मुस्कुराते हुए उनके सामने से गुजरेंगे तो माहौल खुशगवार रहेगा । तो माहौल को खुशगवार रखनें के लिए इन बातों पर गौर कीजिएगा..!!
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं
इस टूटे दिल की रब से यही फरियाद रहेगी। “मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार, वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार, राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।”Shab-e-Barat Mubarak
रहमतों की आई है रात,
दुआ है आप सदा रहें आबाद,
दुआ में रखना हमें भी सदा याद,
मुबारक हो आपको शब ए बारात
खुशी लेकर आई है रहमतों की है यह रात
आज इबादत करके मनवा लेंगे रब से हर बात
दोस्तों दुआओं में हमें भी रखना याद
मुबारक हो आपको ये शब-ए-बारात
आज है मौका इबादत का
आज है मौका दुआओं का
कर लो आज जी भर के अल्लाह को याद
आएगा फिर यह दिन एक साल बाद
शब-ए-बारात मुबारकहवाओं को खूशबू,
फिजाओं को मौसम
चमन को गुल मुबारक हो,
आपको हमारी तरफ से शब ए बारात मुबारक हो
रहमतों की है ये रात
नमाजों का रखना साथ
मनवा लेना रब से हर बात
दुआओं में रखना याद
मुबारक हो आपको शब ए बारात
किस्मत बदल जाएगी दिल से दुआ करो,
दुनिया भी हिल जाएगी अगर दिल से दुआ करो,
मंजिल भी मिल जाएगी अगर दिल से दुआ करो,
मुबारक हो शब ए बारात
No comments:
Post a Comment