The Technical Server

Be technical and change the world

Sunday, March 6, 2022

अगर आपने स्कालरशिप फॉर्म अप्लाई किया है तो जरुर देखें || कैसे जाने आपके आधार से लिंक खाता कौन सा है ||

 उत्तर प्रदेश स्कालरशिप 

इस इलेक्शन के समय में इस बार राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले स्कालरशिप में देरी देखने को मिल रही है और वही आपको विगत दो वर्षो से अपने आधार के माध्यम से आपके खाते में स्कालरशिप की धनराशि प्राप्त हो रही है |

पर जिन्होंने अपने बैंक अकाउंट से अपने आधार को लिंक नहीं कराये है वे छात्र उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले स्कालरशिप को प्राप्त न कर सके | अगर आप भी एक छात्र है और आपने स्कालरशिप का फॉर्म अप्लाई किया है तो आप भी जान ले, कैसे करें चेक अपना आधार लिंकिंग स्टेटस ?

आधार लिंकिंग स्टेटस

इसके लिए सबसे जरुरी बात ये है कि आपका आधार नंबर आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है जो की सभी छात्र का होगा |

  • अब आपको अपने गूगल, क्रोम या फिर अपने मोबाइल के किसी ब्राउज़र में AADHAR CARD सर्च करना है |
  • फिर आपको आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जो आपको सबसे पहले आप्शन पर मिल जाएगी, आप ऑफिसियल वेबसाइट का पेज निचे इमेज मे देख सकते है |


  • इसके बाद आपको My Aadhar वाले टैब पर क्लिक करना है क्लिक करते है ही बहुत सारे आप्शन देखने को मिल जायेंगे, आपको Check Aadhar/Map Linking Status पर क्लिक करना है, 

  • क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर वाले बॉक्स में लिखना है फिर निचे दिए गए कैप्चा कोड को भी निचे दिए गए बॉक्स में लिखना है |
  • फिर आपको सेंड OTP पर क्लिक करना है जैसे ही आप सेंड OTP पर क्लिक करेंगे आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा जो आपको बॉक्स में भरना होगा |
  • अब आपको आपके आधार से जो भी खाता मैप/लिंक होगा वो आपको आपके स्क्रीन पर उस बैंक का नाम शो करने लगेगा अगर कोई भी बैंक का नाम नहीं दिखाता है तो आप तुरंत अपने बैंक के ब्रांच पर 11 मार्च से पहले अपने आधार नंबर को अपने खाते से लिंक करा लें |

Adhar Linking Status/Adhar Map


अगर आपको इस पोस्ट में समझ नहीं आ रहा है तो आप निचे दिए गये विडियो के लिंक पर क्लिक करके विडियो में हर स्टेप्स को देख सकते है |

#thetechnicalserver
#mrariphansari
#mr_ariph_ansari




No comments:

Post a Comment