The Technical Server

Be technical and change the world

Saturday, March 5, 2022

अब ऑनलाइन सारे प्रोडक्ट ख़रीदे अपने जखनियाँ बाजार से, होम डिलीवरी भी मिलेगी || और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

जखनियाँ क्षेत्र:-

जैसे हम फ्लिपकर, अमेज़न, मिशो आदि जैसे ऑनलाइन एप्लीकेशन से खरीदारी करते है और इन  प्लेटफार्म का उपयोग ऑनलाइन प्रोडक्ट आर्डर करते है ठीक ऐसा ही एक एप्लीकेशन आपके जखनियाँ बाजार के लिए भी अब उपलब्ध है |

इस एप्लीकेशन में आप मिनिमम 100 रूपये की खरीदारी कर सकते है और साथ ही जखनियाँ बाजार के आस-पास वाले क्षेत्र में होम डिलीवरी की सुविधा भी पा सकते है | अगर आप जखनियाँ में होम डिलीवरी लेते है तो आपको होम डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा, जखनियाँ के लिए होम डिलीवरी फ्री है |  
जखनियाँ के पास 4-5 किमी0 की दुरी तक आपको होम डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध है, अगर आपको होम डिलीवरी लेनी है तो आपको डिलीवरी चार्ज दुरी के हिसाब से पे करना पड़ेगा | लेकिन आने वाले समय में आपको अपने कश्बे / मोहल्तले तक भी होम डिलीवरी की सुविधा मिल सकती है होम डिलीवरी चार्ज के साथ |
इस एप्लीकेशन का नाम
JKNMart है, इस एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है | इस एप्लीकेशन के नए संस्करण में आपको कुछ कमिया भी देखने को मिल सकती है, आपके फीडबैक के अनुसार इस एप्लीकेशन को और भी बेहतर बनाया जायेगा, और आने वाले कुछ दिनों में आपको यहाँ पर आपके घर में इस्तेमाल होने वाले सामग्री मिलेगी | इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना सबसे पहले रजिस्टर करना अनिवार्य है, रजिस्टर करने के लिए आपको नाम, मोबाइल नंबर, पता के साथ साथ आपको अपना पस्वोर्ड बनाना होगा रजिस्टर करने के बाद आप अपने प्रोडक्ट/सामग्री आर्डर कर सकते है |

JKNMart के फायदे 

जी हाँ इसके फायदें ही फायदे है आपको किसी भी प्रकार का सामग्री खुले पैकेट में नहीं मिलेगा सारे प्रोडक्ट आपको पैक्ड मिलेंगे साथ ही आपको आपके निश्चित समय पर आपके सामान/प्रोडक्ट की पैकिंग हो जाएगी जिससे आप शॉप पर जाकर इन्तेजार करने से बचेंगे |


अगर आप कही कार्यालय या फिर दफ्तर में कार्य कर रहे है और आपके पास बाजार में जाकर सामान खरीदने का वक्त नहीं है तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपने सभी सामग्री/सामान को पैक करा सकते है साथ ही एक निश्चित समय पर अपने सामान/सामग्री को दुकान से भी प्राप्त कर सकते है और अगर आप जखनियाँ बाजार के पास के है तो होम डिलीवरी भी ले सकते है |
आपको इस एप्लीकेशन में COD कॅश ऑन डिलीवरी के साथ ऑनलाइन पेमेंट से भी बिल चुका सकते है |

एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
 
  

No comments:

Post a Comment