The Technical Server

Be technical and change the world

Saturday, March 5, 2022

इन्टरनेट डाउनलोड मेनेजर को फ्री में डाउनलोड करें || How to download IDM and use Lifetime trial version 100% Free

 IDM 

इन्टरनेट डाउनलोड मेनेजर कंप्यूटर का एक ऐसा डाउनलोड मेनेजर है जो एक फाइल को कई भाग में डाउनलोड कर के डाउनलोड करता है जिससे किसी भी फाइल की डाउनलोडिंग स्पीड बढ़ जाती है |

इसका इस्तेमाल है हम अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में करते है और साथ ही अगर जब हम कोई बड़ी फाइल डाउनलोड करते है तो हमारे ब्राउज़र पर को प्रभाव नहीं पड़ता है और हमारा इन्टरनेट ब्राउज़र फ़ास्ट चलता है, पर जब हम अपने ब्राउज़र से ही फाइल को डाउनलोड करते है तो हमारे कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड में रुकावट आ जाती है इसलिए इन्टरनेट डाउनलोड मेनेजर का इस्तेमाल कर के आप डाउनलोडिंग के समय भी अपने कंप्यूटर और लैपटॉप को नार्मल स्पीड पर चला सकते है |

Click here to download Activator

इन्टरनेट डाउनलोड मेनेजर की कीमत

IDM वैसे तो हमें पहले 30 दिनों के लिए फ्री ट्रायल देता है अगर आप इस 30 दिनों में इसके फाइल  डाउनलोड करने के स्पीड से खुश है तो आप इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते है जो निम्न प्रकार है -

यहाँ आप देख सकते है कि 900 रु में एक कंप्यूटर के लिए 1 साल की अवधि के साथ मिलता है और वही 1880 में आप एक कंप्यूटर मे लाइफटाइम इस्तेमाल कर सकते है |
पर  हम बात करने वाले है कि अगर हम एक बार ट्रायल इन्टरनेट डाउनलोड मेनेजर का सॉफ्टवेयर एक बार इस्तेमाल कर लेते है तो दुबारा ट्रायल वर्शन इस्तेमाल करने के लिए हमे अपने कंप्यूटर और कंप्यूटर को फॉर्मेट करना होगा | तो फिर क्या करें |

कैसे ट्रायल वर्शन लाइफटाइम इस्तेमाल करें?

ट्रायल वर्शन को लाइफटाइम इस्तेमाल करने के लिए हमें या तो अपने कंप्यूटर को फॉर्मेट करना होगा या फिर इन्टरनेट डाउनलोड मेनेजर के सारे रिकॉर्ड को डिलीट करना होगा जिससे फिर हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप पर इन्टरनेट डाउनलोड मेनेजर का ट्रायल वर्शन पुनः आरंभ हो सकते, पर ऐसा करना मुमकिन नहीं है |
पर मेरे द्वारा दिए गए लिंक से आप इन्टरनेट डाउनलोड मेनेजर से जितनी बार चाहे अपने ट्रायल वर्शन को रिसेट कर सकते है |
आपको सबसे पहले इन्टरनेट डाउनलोड मेनेजर को ऑफिसियल वेबसाइट ही डाउनलोड करना होगा जिसका लिंक यहाँ निचे दिया गया है 



रिसेटर कैसे डाउनलोड करें?

रिसेटर डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है जिसे CMD फाइल डाउनलोड होगा उसके बाद आपको 2 नंबर लिखने पर आपके आई. डी. एम्. की पुरानी सेटअप को डिलीट करके नया सेटअप ऑटोमेटिक इंस्टाल कर देगा, फिर आप अपने इन्टरनेट डाउनलोड मेनेजर को जब भी चाहे रिसेट करके 30 दिनों की वैधता बढ़ा सकते है |
अगर पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट करना ना भूले, इस फाइल को थर्ड पार्टी  के वेबसाइट से डाउनलोड किया गया है | 

No comments:

Post a Comment