The Technical Server

Be technical and change the world

Sunday, February 27, 2022

बड़े काम का है ये क्रोम का पेज शॉर्टकट || How to create Page shortcut in Chrome Browser

शॉर्टकट 

वैसे हम सभी जानते ही की शॉर्टकट किसे कहा जाता है, जब भी हम किसी लम्बे रास्ते या फिर अधिक समय लगने वाले काम को कम समय में कर लेते है वो शॉर्टकट रूट कहा जाता है 

ठीक उसी प्रकार के शॉर्टकट कंप्यूटर के दुनिया में भी है जिसे अगर आप समझ जाते है तो एक्सपर्ट कहलाते है, और लोगो में आपकी इज्जत के साथ-साथ मांग भी बढ़ जाती है |

क्रोम के शॉर्टकट 

वैसे तो हम सभी जानते है की क्रोम ब्राउज़र मोबाइल के साथ-साथ कंप्यूटर पर भी सबसे ज्यादे उपयोग किया जाता है पर हम ये नहीं जानते है कि हम जिस वेबसाइट को रोज खोलते है उसे डायरेक्ट कैसे खोले?

कभी कभी हम अपने क्रोम ब्राउज़र पर बुकमार्क करके सेव कर लेते है जहा पर हम अपने मन पसंद के वेबसाइट को बुकमार्क कर लेते है इससे हम ब्राउज़र को ओपन करते ही यूआरएल बॉक्स के निचे शो करता है उसपर क्लिक करके खोल लेते है |

बुकमार्क करने के लिए हम अपने क्रोम ब्राउज़र में कण्ट्रोल + डी (Ctrl + D) बटन दबाते है जिसमें हमे एक पॉप उप देखने को मिलता है जिसमें लिखा होता है बुकमार्क एडेड |

और अगर हमारे क्रोम ब्राउज़र पर बुकमार्क नहीं दिखाई देता है तो हम राईट साइड में थ्री डॉट दिखाई देगा उस पर क्लिक करने के बाद आपको Bookmark वाले आप्शन पर माउस के कर्सर को ले जाना होगा उसके बाद आपको शो बुकमार्क बार दिखाई देगा उसपर क्लिक कर देना है या फिर आपको (Ctrl + Sift + B) बटन को एक साथ प्रेस करना होगा और आपका बुकमार्क बार शो करने लगेगा |

वेबसाइट का शॉर्टकट 

बुकमार्क से हम क्रोम ब्राउज़र को ओपन करके ही अपने बुकमार्क को एक्सेस कर सकते है पर आप जानते है कि अगर हम अपने मन पसंद वेबसाइट का शॉर्टकट बना लें तो हम अपने वेबसाइट को अपने कंप्यूटर के स्क्रीन से ही ओपन कर सकते है साथ ही आपको इस शॉर्टकट में एक कंप्यूटर सॉफ्टवेर वाली फीलिंग आएगी |

इस शॉर्टकट को आप अपने आइकॉन भी सेट कर सकते है साथ ही कमेंट को भी सेट कर सकते है | 

वेबसाइट का शॉर्टकट बनाने के लिए आपको अपने क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना होगा फिर उसके बाद आपको अपने वेबसाइट को ओपन करना होगा वेबसाइट ओपन होने के बाद राईट साइड में थ्री डॉट पर क्लिक करके मोर टूल्स () पर माउस के कर्सर को ले जाना होगा कर्सर के जाते है आपको क्रिएट शॉर्टकट का आप्शन दिख जायेगा फिर आपको उस आप्शन पर क्लीक करना है |


क्लिक करने के बाद आपको क्रिएट शॉर्टकट का पॉपअप देखने को मिलेगा उसके बाद आपको ओपन एज विंडो पर क्लीक करके क्रिएट वाले बटन पर क्लिक कर देना है फिर आपके वेबसाइट का शॉर्टकट आपके कंप्यूटर के स्क्रीन पर बन जायेगा |


और आप बड़े आसानी से अपने मन पसंद वेबसाइट पर बिना ब्राउज़र को ओपन किये ही सीधे जा सकते है |

अगर आपको इस पोस्ट से मदद नहीं मिल रही है तो आप निचे दिए गए विडियो के लिंक पर क्लिक करके सारे स्टेप्स विडियो में समझ सकते है |

#TheTechnicalServer
#MrAriphAnsari
#thetechncialserver
#mrariphansari
#mr_ariph_ansari

No comments:

Post a Comment