The Technical Server

Be technical and change the world

Monday, November 1, 2021

Rangoli Competition Observation List / रंगोली कम्पटीसन ऑब्जरवेशन अंक पत्र

 रंगोली कम्पटीसन ऑब्जरवेशन अंक पत्र

Rangoli Competition Observation List

रंगोली 

रंगोली एक ऐसी कला है जिसे हम कही भी और कभी भी बना सकते है यह एक ऐसी कला है जिसे हम भारतीय अपने त्योहारों पर अपने घरों के आंगन में तथा घर के बाहर बनाते है |

रंगोली में हम कलर का उपयोग करते है और उसे अपने जमीनों पर एक ऐसा आकार देते है जिससे वो एक खुशहाली का प्रतिक बनता है 

रंगोली के जैसे हमारे जीवन में भी कई तरह के रंग भर जाये इस लिए हम रंगों को अपने घरो और आंगन में सजाते है |

इसे हम एक प्रतियोगिता के रूप में भी मानते है कभी कभी स्कूल और कॉलेज में भी इस प्रतियोगिता का आयोजना किया जाता है जिसमें छात्र एवं छात्राए बड़े उत्साह और खुशहाली के साथ इस कम्पटीशन में हिस्सा लेते है और स्कूल के ग्राउंड व प्रवेश द्वार पर कई रंगों को मिलागर अच्छी अच्छी रंगोली बनाते है |


 

Rangoli Competition Observation List in PDF

No comments:

Post a Comment