The Technical Server

Be technical and change the world

Thursday, August 19, 2021

सी०बी०एस०ई० विद्यार्थी जाने कैसे भरे अपना कम्पार्टमेंट या इम्प्रूवमेंट फॉर्म

न्यू देलही :सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जारी किया गया नोटिस दिनांक 11-08-2021 में बताया गया की जो विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट या असहमत है वो अपना कम्पार्टमेंट या इम्प्रूवमेंट भर सकते है | 

विद्यार्थी  दिनांक 11-08-2021 से दिनांक 15-08-2021 तक अपना कम्पार्टमेंट या इम्प्रूवमेंट फॉर्म का आवेदन कर सकता है |




किस तरह विद्यार्थी कर सकते है फॉर्म भरें -

                    विद्यार्थी अपना कम्पार्टमेंट या इम्प्रूवमेंट फॉर्म भरने के लिए उन्हें अवश्यक दस्तावेज को अपने विद्यालय में जमा करना होगा, जो विद्यार्थी जिस भी विषय में कम्पार्टमेंट या इम्प्रूवमेंट  फॉर्म अप्लाई करना चाहता है वो अपने विद्यालय से संपर्क कर जरुरी दस्तावेज जमा करें |
                   परीक्षार्थीयों को अपने रजिस्टर्ड विद्यालय पर अपने ऑनलाइन परिणाम की कॉपी और उसके साथ विद्यालय द्वारा मांगे गए जरुरी दस्तावेजों को अपने विद्यालय में जमा करना होगा | 

किस तरह विद्यालय भरेगा आपका फॉर्म -

                    विद्यालय को सेंटर बोर्ड द्वारा प्राप्त यूजरनाम और पासवर्ड के द्वारा दिए गए पोर्टल पर लॉग इन कर उन दस्तावेजों के अनुसार ( जिस भी विषय में परीक्षार्थी अपन  कम्पार्टमेंट या इम्प्रूवमेंट  फॉर्म भरना चाहता है उस से जुड़े विकल्प को भरना होगा ये सभी कार्य विद्यालय के द्वारा किया जायेगा |

विद्यार्थी स्वयं नहीं कर सकता अप्लाई  -

                    विद्यार्थी स्वयं अपने मोबाइल या लैपटॉप से फॉर्म को अप्लाई नहीं कर सकता है क्युकी बोर्ड द्वारा निर्धारित सुचना के अनुसार परीक्षार्थीयों के लिए कोई भी पोर्टल नहीं बनाया गया है जिससे विद्यार्थी स्वयं से ही अपना  कम्पार्टमेंट या इम्प्रूवमेंट  फॉर्म भर सकें |
फॉर्म को भरने के लिए विद्यार्थी को अपने विद्यालय से सम्पर्कं करना ही होगा अन्यथा परीक्षार्थी अपना  कम्पार्टमेंट या इम्प्रूवमेंट  फॉर्म  का फॉर्म नहीं अप्लाई कर सकता है |

( 70456 ) दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षार्थी यहाँ करें भरें आवेदन की सुचना और निचे दिए गए तथ्य को ध्यान से पढ़ें  -

                    दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखनियां गाजीपुर के छात्र दिए गये गूगल फॉर्म के मदद से भी अपना कम्पार्टमेंट फॉर्म या इम्प्रूवमेंट फॉर्म भर विद्यालय को आवेदन कर सकते है |
विद्यालय प्रधानाचार्य महोदय द्वारा ये सुविधा जारी किया गया है, ताकि जो विद्यार्थी अगले दिन विद्यालय आने में असमर्थ है वो अपना कम्पार्टमेंट या इम्प्रूवमेंट फॉर्म के आवेदन की सुचना विद्यालय को दे सकते है |
                       परन्तु विद्यार्थी को अपना दस्तावेज विद्यालय पर जमा करना अनिवार्य है इस फॉर्म को भरने पर विद्यालय द्वारा आपसे सम्पर्क किया जाएगा |
विद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक कर सकते है 
                                        THE SUN SHINE SENIOR SECONDARY SCHOOL
इस विद्यालय के विद्यार्थी अपना आवेदन की सुचना देने के लिए यहाँ क्लिक करें और निचे दिए दस्तावेज की प्रतिलिप (फोटो कॉपी) विद्यालय पर जमा करें |
  • परीक्षा परिणाम की प्रतिलिप
  • कम्पार्टमेंट या इम्प्रूवमेंट फॉर्म  भरने आवेदन पत्र  
 




ऊपर दिए गए इस लिंक पर सिर्फ दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ही विद्यार्थी आवेदन करें अन्य विद्यालय के विद्यार्थी अपने विद्यालय से संपर्क करें |


आवश्यक सूचना - विद्यालय पर दस्तावेज की प्रतिलिप (फोटो कॉपी) जमा करना अनिवार्य है 
  • परीक्षा परिणाम की प्रतिलिप
  • कम्पार्टमेंट या इम्प्रूवमेंट फॉर्म  भरने आवेदन पत्र              

यहाँ से प्राप्त करें ऑफिसियल नोटीफिकेसन -

                    सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जारी ऑफिसियल नोटीफिकेसन को डाउनलोड करने के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते है या फिर अगर आप सीबीएसई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक कर के सीबीएसई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है और वहा से नोटीफिकेसन डाउनलोड कर सकते है 




1 comment: